फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी बीएलओ का अंतिम प्रशिक्षण/ब्रीफिंग XLRI सभागार, जमशेदपुर में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ ने भाग लिया. प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ की भूमिका और मतदान के दिन उनके कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही मतदाता सूचना पर्ची वितरण कार्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए जिला प्रशासन की ओर से बधाई दी गई. प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने सभी बीएलओ को अपने कर्तव्यों को गंभीरता से निभाने और मतदाताओं को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से मतदान करने में सहायता करने के लिए भी प्रेरित किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले चुनावी प्रचार-प्रसार पर रहेगी रोक, नियम तोड़ने पर हो सकता है जेल
मतदान के लिए लोगों को करें प्रेरित
मतदान दिवस के दिन सभी व्यवस्था को दुरूस्त रखे जाने, कतारबद्ध मतदाताओं का मैनेजमेंट, मतदान दल को आवश्यक सहायता प्रदान करने, कदाचार मुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए. ग्रामीण के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़े इस बाबत भी सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया. उन्होंने कहा कि अंतिम चार दिन में पूरी लगन से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को अंतिम व्यक्ति तक ले जायें. लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें तथा मतदान केन्द्र की सुविधाओं से अवगत करायें.