GORAKGPUR. प्रेस क्लब गोरखपुर के अध्यक्ष मार्कण्डेय त्रिपाठी और कार्यकारिणी सदस्य दुर्गेश यादव के बीच के बीच मारपीट के मामले में थाना में मार्कण्डेय त्रिपाठी, जगदम्बा त्रिपाठी समेत 5 से 6 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. दुर्गेश यादव ने मार्कण्डेय त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने बताया कि नवीनीकरण को लेकर आवाज उठाने पर अध्यक्ष मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. इसमें उन्हें गंभीर चोट आयी है.

मालूम हो कि अक्टूबर 2023 में सदस्यता के  नवीनीकरण कराने के नाम पर वार्षिक सदस्यों से राशि ली गयी थी. लेकिन नवीनीकरण नहीं होने पर दुर्गेश बार-बार प्रेस क्लब ग्रुप में लिख रहे थे. आरोप है कि प्रेस क्लब अध्यक्ष मार्कण्डेय त्रिपाठी ने सहयोगी जगदंबा त्रिपाठी के साथ मिलकर दुर्गेश यादव के साथ मारपीट की.

एसएसपी के आदेश पर प्रेस क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version