• वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए आयोजित दीक्षांत समारोह में उत्कृष्टता और नवाचार पर दिया गया जोर

फतेह लाइव, रिपोर्टर

एक्सएलआरआइ – जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने शनिवार को वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए वर्चुअल इंटरएक्टिव लर्निंग (वीआईएल) और कॉरपोरेट प्रोग्राम्स के लिए 23वां दीक्षांत समारोह टाटा ऑडिटोरियम में भव्य रूप से आयोजित किया. इस अवसर पर 314 स्नातकों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए. समारोह के मुख्य अतिथि फिरदौस वंद्रेवाला, “द फर्म” के संस्थापक चेयरमैन और मैनेजिंग पार्टनर, और टाटा पावर के पूर्व एमडी रहे हैं. उन्होंने अपने अनुभवों के आधार पर जीवन के 10 मूल मंत्र साझा किए, जिसमें कार्य और जीवन के संतुलन और ज्ञान को असली पूंजी बताया.

इसे भी पढ़ें Giridih : रामनवमी के अवसर पर जिलेवासियों से उपायुक्त की अपील, शांति और सौहार्द बनाए रखें

फिरदौस वंद्रेवाला ने जीवन के 10 मूल मंत्रों से किया प्रेरित

फिरदौस वंद्रेवाला ने कहा कि जमशेदपुर से उनका पुराना रिश्ता रहा है और उन्होंने एक्सएलआरआइ में छात्र और शिक्षक दोनों की भूमिका निभाई है. उन्होंने कौशल और नेटवर्क के महत्व, समस्याओं को समग्र दृष्टिकोण से देखने, नवाचार, और कभी हार न मानने की जिद पर जोर दिया. एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर सेबास्टियन जॉर्ज ने समावेशी विकास की आवश्यकता पर बल दिया और स्नातकों से समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाने के लिए अपनी शिक्षा और क्षमताओं का सदुपयोग करने की अपील की.

इसे भी पढ़ें Ranchi : झारखंड के राज्यपाल ने भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहिद रघुनाथ महतो को दी श्रद्धांजलि

एक्सएलआरआइ के दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों की सूची

दीक्षांत समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों से स्नातक हुए छात्रों को सम्मानित किया गया. शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए स्वर्ण पदक तान्या मल्होत्रा (ईडीएचआरएम), वंशिका गुप्ता (पीजीसीएचआरएम – एक्सेंचर), पूजा चटर्जी (पीजीसीजीएम – पीडब्ल्यूसी), शशांक शेखर (पीजीसीबीएम), प्राची पैन्यूली (पीजीसीएचआरएम), और विंध्या राजेन्द्रन (ईडीएबीएस) को प्रदान किए गए. यह समारोह एक्सएलआरआइ के उत्कृष्ट शिक्षण और भविष्य के बिजनेस लीडर्स तैयार करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version