फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के मछली बाजार में बुधवार रात शॉर्ट सर्किट के कारण तीन दुकानों में आग लग गई. आगलगी कि इस घटना में दुकानदार को लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है. गुरुवार तड़के दुकानदार सोनू को घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने फोन पर दी. सोनू ने बताया कि बुधवार की रात काम खत्म होने के बाद वह दुकान बंद कर घर चला गया था. सुबह कुछ लोगों ने फोन कर उसे दुकान में आग लगने की जानकारी दी. इस घटना में दुकान में रखी मछलियां जिंदा जल गई जबकि नगद रुपए बैटरी इन्वर्टर और लेनदेन के कागजात सभी जलकर राख हो गए. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. दुकानदार के अनुसार मछली बाजार में उनकी तीन दुकान है. तीनों में आग लग जाने से काफी नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : अपर समाहर्ता ने राजस्व को लेकर अधिकारियों संग की बैठक