फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड के जामताड़ा जिले के करमाटॉड थाना क्षेत्र के ईदगाह मोड़ में बुधवार देर शाम को इरशाद अंसारी को गोली लग गई. जानकारी के अनुसार जेसीबी संचालक और एक वाहन में आए व्यक्ति के बीच में पैसे को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना गहरा हो गया कि एक दूसरे को जान से मारने की धमकी देने लगे.
अंततः देर रात दोनों के बीच में फिर कहासुनी हुई. इसके बाद दोनों के बीच में गोली चल गई, जिसमें तीसरे व्यक्ति शमसुद्दीन अंसारी के के बेटे इरशाद अंसारी को गोली लग गई. आनन फानन में उसे मधुपुर ले जाया गया. इसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया. पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुट गई है.
