फतेह लाइव, रिपोर्टर.


परसुडीह थाना अंतर्गत राहरगोड़ा में बुधवार की रात युवकों ने ईंट भट्ठा मालिक अजीत सिंह पर फायरिंग कर दी. गोली अजीत सिंह के हाथ में लगी. गोली लगने के बाद अजीत सिंह ईंट भट्ठा में बने कमरे की ओर भागे. वहीं गोली चलाने के बाद हमलावर फरार हो गये. इधर, फायरिंग की आवाज सुनकर बस्ती के लोग जुट गये. घायल अवस्था में लोगों ने अजीत सिंह को टीएमएच पहुंचाया. सूचना मिलने पर परसुडीह थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा बरामद किया है. घायल अजीत सिंह ने जोजोबेड़ा निवासी भरत कामत, बिट्टू कामत समेत अन्य पर फायरिंग की आरोप लगाया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
जानकारी के अनुसार अजीत सिंह और जोजोबेड़ा के भरत कामत के बीच रुपये लेन-देन को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी. दोनों में फोन पर भी गाली-गलौज हुई. कुछ देर बाद भरत कामत व उसके साथी राहरगोड़ा स्थित ईंट भट्ठा पहुंचे और फायरिंग कर दी. पुलिस के अनुसार घायल अजीत सिंह को इलाज के लिये टीएमएच भेजा गया है. घटनास्थल से खोखा मिला है.
मनीफीट में दो पक्ष में मारपीट, पिस्तौल बरामद
जमशेदपुर। टेल्को थाना अंतर्गत मनीफीट में बुधवार की रात दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी. मारपीट के बाद दोनों पक्ष के बीच पथराव भी हुआ. इस दौरान एक युवक ने हवाई फायरिंग का प्रयास किया. लेकिन दूसरे पक्ष के युवकों ने पिस्तौल छीन लिया. इस दौरान काफी हंगामा हुआ. सूचना मिलने पर टेल्को थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस को देख एक पक्ष के युवक फरार हो गये. इस घटना में बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती निवासी परम सिंह के हाथ में चोट लगी है. साथियों ने उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. मनीफीट निवासी देवा सिंह ने बताया कि वह राजा सिंह, परम सिंह के साथ खड़े थे. इसी बीच मनीफीट का रीषु गुप्ता, उसका भाई रोहन गुप्ता, गुड्डू सिंह, प्रदीप समेत उसके साथी पहुंचे और हमला कर दिया. इस बीच रीषु गुप्ता ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग करने का प्रयास किया. लेकिन गोली नहीं चली. जिसके बाद हमलोगों ने पिस्तौल छीन लिया. इधर, दूसरे पक्ष से गुड्डू सिंह को भी चोट लगी है. गुड्डू सिंह ने राजा व उसके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाया है.