• गर्मी में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए मेंटेनेंस कार्य आवश्यक

फतेह लाइव, रिपोर्टर

घाटशिला के मुसाबनी क्षेत्र में आगामी गर्मी के मौसम में बेहतर और निर्बाध बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए मेंटेनेंस कार्य जोरों पर है. इसी क्रम में बुधवार, 4 जून को मुसाबनी विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के 11 केवी सुरदा टाउनशिप फीडर का ब्रेकर रख-रखाव एवं मरम्मति कार्य किया जाएगा. इस कारण सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक फीडर से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत सेवा बाधित रहेगी.

इसे भी पढ़ें : Ghatsila : मुरली इंटर कॉलेज का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिला

सुरदा फीडर में रख-रखाव से बिजली आपूर्ति में सुधार की उम्मीद

बिजली बंद रहने वाले इलाकों में 11 केवी सुरदा टाउनशिप फीडर, सुरदा टाउनशिप क्वार्टर, राजीव चौक, सुरदा सेंट्रल स्कूल एरिया समेत आसपास के क्षेत्र शामिल हैं. सहायक विद्युत अभियंता अभिषेक कुमार ने जनता से सहयोग की अपील की है. जनता से अनुरोध है कि विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की स्थिति में आवश्यकतानुसार अपनी तैयारियां कर लें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version