• चचेरे दादा-दादी पर लगा आरोप, जांच में जुटी पुलिस

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह जिले के देवरी थाना इलाके के चोलीडीह में एक 5 वर्षीय मासूम की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक कंचन देवी का पुत्र सुदीप कुमार यादव था. उसका शव गांव स्थित ही बुढ़वा तालाब के पास मिला है. घटना को लेकर मृतक मासूम की मां ने बताया कि उसका चचेरे ससुर परशुराम यादव और सावित्री देवी के साथ विवाद हो रहा था. इसी दौरान दोनों ने मिलकर उसके पुत्र की हत्या कर शव तालाब के पास फेंक दिया. घटना के बाद से आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. वहीं मामले की सूचना मिलते ही देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं मामले की जांच की जा रही.

इसे भी पढ़ें : Potka : जिला पार्षद सविता सरदार ने जल मीनार निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version