फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने विधानसभा चुनाव को लेकर पैदल फ्लैग मार्च निकाला। इस मार्च का नेतृत्व डीएसपी सिटी सुनील चौधरी कर रहे थे। डीएसपी के अलावा थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित, बीएसएफ के जवान, क्यूआरटी और जिला बल शामिल रहे। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने इलाके के संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों का दौरा किया। पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे चुनाव के समय किसी भी अव्यवस्था या असामाजिक गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

डीएसपी सुनील चौधरी ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बनाना और जनता को यह विश्वास दिलाना है कि पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और पेट्रोलिंग को बढ़ा दिया गया है। पुलिस ने नागरिकों से यह भी अपील की कि वे कानून-व्यवस्था का पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। इस दौरान हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए ताकि किसी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत दी जा सके।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version