फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टेल्को स्थित उतरी घोड़ाबांधा ग्राम पंचायत भवन में सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब के सदस्यों को फुटबॉल कीट का वितरण किया गया.
यह भी पढ़े : Co-Oprative Collage : कोल्हान के सबसे बड़े कॉलेज में नहीं हो रही है पीजी मैथमेटिक्स में पढ़ाई
इस दौरान मुखिया छोटा टुडू, उप-मुखिया आलम ताज, मो: शाहजहां (दारा) मो. तौसीफ (अरमान), सिदो-कान्हू क्लब के अध्यक्ष अमीर हसन, सचिव पिंटू कुमार, वाजिद, इमामुल, एवं पंचायत सचिव किसन चन्द्र मंडल आदि उपस्थित थे।