फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के आदिवासी रूतुई गुंडई (ARG) कल्ब की और से एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आदिवासी रुतुई गुंडई मैदान बागुनहातु में किया गया. इसमें 24 टीमों ने भाग लिया. इस टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार जय जगन्नाथ पुरी की टीम रही. सेकंड प्राइज तेतुलडंगा घाटशिला को मिला.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : बिहार-यूपी के लोगों की स्वाभिमान यात्रा 22 सितंबर को, एकजुटता का देंगे परिचय, कविता परमार ने ली महिलाओं को जोड़ने की जिम्मेदारी

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के जाने-माने समाजसेवी बुद्धिजीवी युवा मंच के अध्यक्ष तरूण डे, विशिष्ट अतिथि हेड एजुकेशन मैनेजर टाटा स्टील फाऊंडेशन के आदर्श, JFC जमशेदपुर के जाने माने खिलड़ी मिस्टर एजे स्टीफन, बागुनहातु हो समाज के अध्यक्ष शिवचरण बारी, बुद्धिजीवी युवा मंच के सचिव अनुभव, समाजसेवी मछंदर निषाद, सुभाष प्रमाणिक, प्रहलाद लोहार, रवि सावैंयाँ, सोमेन विश्वास, एवं क्लब के फाउंडर मेंबर, क्लब के अध्यक्ष पनडरा बोदरा, आगस्टी कालिंदी, भास्कर राव, युवराज चौहान, मुकेश, राजू, बंटी, विक्रम विनय, पलटन,बबलू, सुरेश एवं अन्य उपस्थित रहे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version