फतेह लाइव, रिपोर्टर
यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेल मंत्रालय ने मदार जंक्शन– रांची समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन सुनिश्चित किया है. ट्रेन संख्या 09619 मदार जंक्शन – रांची स्पेशल ट्रेन 06 अप्रैल 2025 से 29 जून 2025 तक हर रविवार को मदार जंक्शन से प्रस्थान करेगी, जिसमें कुल 13 ट्रिप होंगे. यह ट्रेन मदार जंक्शन से दोपहर 1:50 बजे प्रस्थान कर रांची में सोमवार को रात 9:25 बजे पहुंचेगी. इस यात्रा में जयपुर, सवाई माधोपुर, गुना जंक्शन, सागर, कटनी मूडवारा, डाल्टनगंज, लोहरदगा जैसे प्रमुख स्थानों पर रुकावट होगी, जिससे यात्री अपनी यात्रा को सुविधाजनक बना सकेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिल्ला प्रकरण की गहन जांच करे पुलिस, जांच होने तक बिल्ला को पद मुक्त करें भगवान सिंह
चक्रधरपुर मंडल के विकास कार्यों के कारण ट्रेनें रद्द, यात्री रहें सतर्क
चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत विकास कार्यों के लिए ब्लॉक लेने के कारण कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी. ट्रेन संख्या 18601/18602 टाटानगर – हटिया – टाटानगर एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 58023/58024 टाटानगर – बरकाकाना – टाटानगर पैसेंजर (वाया – मूरी) यात्रा प्रारंभ दिनांक 06 अप्रैल, 13 अप्रैल, 20 अप्रैल और 27 अप्रैल 2025 को रद्द रहेंगी. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और वैकल्पिक व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करें.