Jamshedpur.
पूर्वी सिंहभूम के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार होली पर्व के मद्देनजर अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने बर्मामाइंस थाना अंतर्गत कंचननगर में छापामारी कर विभिन्न ब्रांड के अवैध विदेशी शराब बरामद कर जब्त किया गया. वहीं अवैध शराब विक्रेता के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया, जो मौके से फरार हो गया था. इस दौरान कुल विदेशी शराब-244.74 लीटर जब्त की गई है.
जानें किस ब्रांड की कितनी शराब की गई जब्त
1. KingsGold whisky 750 ml – 164 पीस
Bacardi limon Rum 375ml- 24 पीस
Bacardi limon Rum 180ml- 90 पीस
OC Blue whisky 375ml- 48 पीस
*उपरोक्त सभी For sale in jharkhand only अंकित*
2. Dreamgirl whisky 750ml – 68 पीस
Sterling B7 whisky 750ml- 08 पीस
Sterling B7 whisky 375ml-04 पीस
McDowells No-1 whisky 375ml- 08 पीस
*(उपरोक्त सभी For sale in Arunachal pardesh only अंकित)*
3. Sterling B7 whisky 750ml- 10 पीस
Imperial Blue whisky 750ml- 06 पीस
Imperial Blue whisky 180ml- 28 पीस
*उपरोक्त सभी For sale in punjab only अंकित*