फतेह लाइव, रिपोर्टर.

लोकसभा चुनाव को लेकर टाटानगर रेल पुलिस की सक्रियता बढ़ गई. रेल एसपी प्रवीण पुस्कर ने ऑनलाइन क्राइम मीटिंग में ट्रेनों से शराब, रुपये एवं हथियार की आवाजाही रोकने के लिए जांच पर जोर दिया है. उन्होंने यात्री सुरक्षा में चौकन्ना रहने का भी आदेश दिया है. टाटानगर स्टेशन से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनों में दिनभर जांच अभियान चलाया गया. जीआरपी में चुनाव को लेकर स्पेशल स्क्वायड का गठन हुआ है. मालूम हो कि ट्रेन से अवैध विदेशी शराब एवं गांजा बरामद हुआ है, जबकि पहले टाटानगर स्टेशन पर अपराधियों के पास हथियार भी मिला था. रेल एसपी ने कहा कि थानों में लंबित मामलों का निष्पादन जल्द करें. वारंटियों के खिलाफ गिरफ्तारी का अभियान चलाएं, ताकि अपराधी रेलवे क्षेत्र से दूर रहें.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्व प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर किया था युवक पर जानलेवा हमला, तीन गिरफ्तार

सीसीटीवी से होगी ट्रेन में शराब रखने वाले की पहचान

टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस की कोच में हजारों रुपये की 40 बोतल अंग्रेजी शराब रखने वालों की पहचान की प्रक्रिया रेल पुलिस ने शुरू कर दी है. रेल पुलिस के पदाधिकारियों ने स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, ताकि ट्रेन में शराब रखने वाले को पकड़ सकें. जीआरपी इंस्पेक्टर रामप्यारे राम ने बताया कि रेल थाना में सनहा दर्ज कर ट्रेन से जब्त शराब उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है. मालूम हो कि सोमवार सुबह टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस के एम-1 कोच में सीट के नीचे से शराब का कार्टून रखने की सूचना रेल पुलिस को मिली थी. जांच करने पर 40 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. इससे पूर्व जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने 8 मई की रात शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में छापेमारी कर 17 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया था, लेकिन दोनों मामलों के आरोपी जीआरपी एवं आरपीएफ की पकड़ से दूर हैं.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : कांग्रेस के मानगो प्रखंड अध्यक्ष पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का केस

दुरंतो एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच

यात्रियों की भीड़ के कारण टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाली हावड़ा से मुंबई व पुणे की दुरंतो एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से वेटिंग के आधार पर यह आदेश हुआ है. रेलवे के अनुसार, मुंबई दुरंतो में बुधवार एवं पुणे दुरंतो एक्सप्रेस में गुरुवार को अतिरिक्त कोच लगेगा, ताकि दोनों ट्रेनों में वेटिंग यात्रियों को सीट मिल सके. दूसरी ओर रेलवे 12 सितंबर से हावड़ा-मुंबई मेल से दो स्लीपर कोच हटाकर थर्ड एसी कोच लगाने की तैयारी में है, जबकि लेट चल रही पांच ट्रेनों का समय बदलकर चलाने का आदेश जोन से आया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version