- पुलिया की खराब स्थिति और अधूरी पंहुच पथ निर्माण पर जताई चिंता, उपायुक्त से त्वरित कार्रवाई का मिला आश्वासन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जादूगोड़ा-टाटा मुख्य सड़क पर गोड़ाडीह के समीप स्वर्ण रेखा परियोजना द्वारा बनाई गई पुलिया निरंतर दुर्घटनाओं का कारण बन रही है. पुलिया का निर्माण अत्यधिक ऊंचाई पर किया गया है और दोनों तरफ के पंहुच पथ अधूरे पड़े हुए हैं. इस समस्या के समाधान के लिए पूर्व जिला पार्षद करुणामय मंडल ने जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात की और पुलिया के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग की. उन्होंने बताया कि उक्त पुलिया के चढ़ते समय पंहुच पथ अत्यधिक उबड़-खाबड़ है और अभी तक ढलाई नहीं की गई है, जिससे गाड़ी चालक को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : लाभुक को घूस की राशि लौटवाने में डीसी ने किया हस्तक्षेप, रोजगार सेवक के खिलाफ कार्रवाई
पुलिया की खराब स्थिति से हो रही दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी
करुणामय मंडल ने बताया कि वर्तमान में पुलिया के दोनों ओर रक्षक दीवारें नहीं हैं, और नारवा तरफ का रास्ता तेज बारिश के पानी से खाई बनता जा रहा है. इस खाई के कारण रास्ता ध्वस्त हो सकता है, और यह स्थिति जानलेवा हो सकती है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में एक टाटा मैजिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें सभी यात्री घायल हो गए थे, हालांकि बड़ी अनहोनी से बच गए थे. उनका कहना है कि यह मुख्य पथ अत्यंत व्यस्त है और यहां से यूरेनियम माइंस की भारी वाहनों की आवाजाही भी रहती है, जिससे यह रास्ता और भी खतरनाक हो गया है.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने देशव्यापी हड़ताल को लेकर जीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
पूर्व पार्षद ने उपायुक्त से की समस्याओं का समाधान करने की अपील
पूर्व जिला पार्षद करुणामय मंडल ने इस पुलिया के निर्माण कार्य को वर्षांत से पहले पूर्ण करने की बात कही, ताकि आने वाली वर्षा में कोई और अप्रिय घटना न हो. उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया कि यदि जल्द काम पूरा नहीं किया गया तो यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो सकता है. उपायुक्त अनन्य मित्तल ने मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया. बैठक में डॉ. सुंदर लाल दास, मुनीराम बास्के, गौर चंद्र मंडल और अमर दास सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.