फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रेलवे से सेवानिवृत्त कर्मचारियों का 24वां वार्षिक सम्मेलन रविवार को टाटानगर रेलवे संस्थान में आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में चक्रधरपुर मंडल सहित जोन के विभिन्न स्टेशनों से आए रिटायर्ड रेलकर्मी शामिल हुए. सम्मेलन के दौरान रिटायर कर्मचारी जहां पुराने साथियों से मिलकर भावुक और प्रसन्न नजर आए, वहीं रेलवे प्रशासन की वर्तमान व्यवस्था को लेकर नाराजगी भी जाहिर की.

यह भी पढ़े : Bokaro : मंत्री प्रतिनिधियों ने किया कसमार एवं मधुकरपुर के बीच खांजो नदी में पुल एवं हंसलता में सड़क निर्माण कार्य का भूमि-पूजन

विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक में चिकित्सा सुविधा, कर्मचारियों के बच्चों को नौकरी देने, आवास (क्वार्टर) की समस्या तथा बकाया भुगतान और पेंशन से जुड़े मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई. रिटायर्ड कर्मचारियों ने कहा कि लंबे समय से कई समस्याएं लंबित हैं, जिन पर रेलवे प्रबंधन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. सम्मेलन में प्रस्ताव पारित कर इन मुद्दों को रेलवे के उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने और समाधान के लिए संयुक्त रूप से आवज उठाने का निर्णय लिया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version