शहर के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी, उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि हुए शामिल

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड प्रदेश भाजपा के आर्थिक प्रकोष्ठ द्वारा केंद्रीय बजट 2025 के विभिन्न पहलुओं पर मंथन के लिए बुधवार को जमशेदपुर महानगर अंतर्गत बिस्टुपुर स्थित सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन में विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सारण लोकसभा सांसद राजीव प्रताप रूडी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए. भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद आभा महतो, प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह, जिला महामंत्री अनिल मोदी, आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जे पी शर्मा, सीए राजीव अग्रवाल समेत शहर के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी, उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. गोष्ठी में केंद्रीय बजट 2025 की नीतिगत पहल, कर सुधारों, आर्थिक विकास पर प्रभाव और व्यावसायिक संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. मध्यम वर्ग को टैक्स में मिली राहत, कृषि और ग्रामीण विकास को मिले नए प्रोत्साहन, एमएसएमई और स्टार्टअप्स के लिए बड़े सुधार तथा बुनियादी ढांचे के विकास में बढ़े निवेश जैसे मुद्दों को केंद्र में रखा गया.

गोष्ठी को संबोधित करते हुए राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत यह बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने, औद्योगिक विकास को गति देने, किसानों की आय बढ़ाने और मध्यम वर्ग को राहत देने में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि यह बजट नवाचार, उद्यमिता और आत्मनिर्भरता को प्राथमिकता देता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का मजबूत आधार तैयार करेगा. इस बजट में बुनियादी ढांचे के विकास में ऐतिहासिक निवेश किया गया है. राज्यों को ₹1.5 लाख करोड़ का ब्याज-मुक्त ऋण, ₹10 लाख करोड़ की एसेट मोनेटाइजेशन योजना और शहरी विकास के लिए ₹1 लाख करोड़ का ‘अबिन चैलेंज फंड’ इस बजट को दीर्घकालिक दृष्टिकोण वाला बनाते हैं. निर्यात संवर्धन मिशन और ‘भारत ट्रेड नेट’ प्लेटफॉर्म व्यापार को और सरल बनाएंगे, जिससे भारतीय उत्पादों की वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. निर्यात को गति देने के लिए सरकार द्वारा गैर-शुल्क बाधाओं को हटाने की पहल भी उद्योग जगत के लिए महत्वपूर्ण बताया.

गोष्ठी के दौरान उपस्थित व्यवसायियों और उद्यमियों ने बजट से जुड़े विभिन्न सवाल पूछे, जिनका राजीव प्रताप रूडी ने विस्तार से उत्तर दिया. गोष्ठी में मौजूद जमशेदपुर के व्यापारिक संगठनों और भाजपा नेताओं ने बजट को समावेशी, दूरदर्शी और विकासोन्मुखी बताते हुए इसकी सराहना की. गोष्ठी में मंच संचालन जिला महामंत्री अनिल मोदी एवं धन्यवाद ज्ञापन सीए राजीव अग्रवाल ने किया.

इस दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका, मानव केडिया, मानव, अभिषेक अग्रवाल, वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट गौतम चंद गोलछा, अधिवक्ता खजांची लाल मित्तल, सीए सोसायटी के अध्यक्ष कौशलेंद्र दास, जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ के पूर्व अध्यक्ष नवल किशोर बर्णवाल, संजीव सिंहा, रेणु शर्मा, राजीव सिंह, बबुआ सिंह, संजीव सिंह, विजय तिवारी, नीलू मछुआ, कृष्णा शर्मा काली, प्रेम झा, अखिल सिंह, बिनोद सिंह, उज्ज्वल सिंह, नीलू मछुआ, मंजीत सिंह, रमेश बास्के, नीतीश कुशवाहा, ज्वैलर्स एसोसिएशन के विपिन आदेसरा, जगदीश खंडेलवाल, अशोक सारस्वत, महेश सरायवाला, विजय शंकर पाठक, संदीप मुरारका, श्रवण देविका, सुमन नागेलिया, सुरेश शर्मा, भारत मखनी, सतीश सिंह, मुरलीधर केडिया, उदय जायसवाल, राजकुमार, धर्मेंद्र कुमार समेत कई अन्य मौजूद रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version