• फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने उठाई 8 सूत्री मांगें
  • नहीं मिलने पर आयोगों से न्याय की मांग का दिया अल्टीमेटम

फतेह लाइव, रिपोर्टर

फॉरवर्ड ब्लॉक के पूर्व जिप सदस्य और नेता राजेश यादव ने आज गिरिडीह डीसी को एक लिखित ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने पिंकू उर्फ संजय दास के परिवार को न्याय और मुआवजा देने की मांग की है राजेश यादव ने बताया कि मृतक संजय दास अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था, और अब उसके परिवार के समक्ष खाने तक का संकट आ गया है परिवार के पास पक्का मकान नहीं है और एक अबुआ आवास की योजना के तहत अधूरे काम ही हुए हैं मृतक की पत्नी एक आंख से विकलांग हैं, और उनके चार बच्चे हैं इन बच्चों में सबसे छोटा प्रदीप कुमार इलाज के अभाव में चल-फिर भी नहीं सकता, और अन्य बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : भागाबांदी में महा रक्तदान शिविर 12 मई को

आश्रित परिवार को सरकारी सहायता की आवश्यकता

राजेश यादव ने डीसी से यह भी मांग की कि मृतक के छोटे बेटे प्रदीप कुमार और बीमार पिता जागेश्वर दास के इलाज की व्यवस्था सरकारी खर्च पर की जाए उन्होंने यह भी कहा कि अधूरे अबुआ आवास को पूरा करने के लिए शेष राशि का भुगतान कर किसी सक्षम अधिकारी की देखरेख में कार्य पूरा कराया जाए इसके अलावा, मृतक की विधवा को सरकारी कार्य में रोजगार देने की व्यवस्था की जाए यादव ने आश्रित परिवार के लिए पोषाहार उपलब्ध कराने, आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की.

इसे भी पढ़ें Aaj Ka Rashifal :10 मई 2025 राशिफल | जानिए सभी 12 राशियों का भाग्यफल

राजेश यादव ने आयोगों से न्याय की उम्मीद जताई

संजय दास के परिवार को न्याय और मुआवजा न मिलने की स्थिति में, राजेश यादव ने यह दोहराया कि वे राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग और मानवाधिकार आयोग को भी आवेदन करेंगे उन्होंने कहा कि इस घटना से परिवार और समाज में गहरा आक्रोश है, और यदि उचित कदम नहीं उठाए गए तो वे उच्च स्तरीय न्यायिक कदम उठाने को तैयार हैं उनका कहना था कि मृतक का परिवार भूमिहीन है, और उन्हें जीने के लिए उपयुक्त जमीन भी मुहैया कराई जानी चाहिए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version