फतेह लाइव, रिपोर्टर.

श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई में स्थापित श्री हनुमान जी महाराज के मंदिर का स्थापना दिवस आयोजित हुआ। स्थापना दिवस की पूर्व रात्रि में रात 8 बजे से हनुमान जी महाराज के समक्ष मधुर भजनों की प्रस्तुति भजन गायकों के द्वारा की गई एवं रात्रि में भगवान् को भोग लगाकर पोष बड़ा का भी कार्यक्रम हुआ।

श्री हनुमान जी महाराज के मंदिर के स्थापना दिवस पर दिनांक 11 जनवरी को बजरंगबली के मंदिर में विशेष श्रृंगार किया गया एवं दोपहर में अंजनी के लाल श्री हनुमान जी की विशेष पुजा अर्चना के साथ आरती की गयी।

इस अवसर पर स्वर्गीय सीताराम गोयल, गोयल प्रेस जुगसलाई के प्रायोजक्तव में उनके सुपुत्र कृष्ण मुरारी गोयल एवं परिवार के द्वारा भगवान् बजरंगबली के प्रसाद का भी आयोजन हुआ। पूजा अर्चना के पश्चात दोपहर 12.30 बजे से आयोजित प्रसाद में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।

बजरंगबली के मंदिर स्थापना दिवस के इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करने में श्री राजस्थान शिवमंदिर कमेटी जुगसलाई के सदस्य अत्यंत सक्रिय थे, जिनमें अध्यक्ष छीतरमल धूत, महासचिव अरुण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल रामूका, पवन सिंगोदिया, सांवर लाल शर्मा, मंटू अग्रवाल, सुशील सर्वा, एवं अन्य सदस्य शामिल थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सांवर लाल शर्मा एवं बी एन शर्मा ने दी।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version