रंगरोगन के साथ शुरू हुई विद्युत सज्जा
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा स्टील के संस्थापक जेएन टाटा की 185वीं जयंती को लेकर जमशेदपुर शहर में विशेष रूप से साफ सफाई, रंग-रोगन और विद्युत सज्जा का काम शुरू कर दिया गया है. शहर के तमाम चौक चौराहे और एतिहासिक भवनों को भी सजाने की तैयारी चल रही है. मजदूर दिन रात इस काम काे करने में लगे है. संस्थापक दिवस पर रतन टाटा के शहर आने को लेकर भी टाटा प्रबंधन तैयारी कर रहा है. ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि रतन टाटा इस वर्ष संस्थापक दिवस पर आ सकते हैं. हालांकि ज्यादा उम्र होने व स्वास्थ्य कारणों को लेकर प्रबंधन अभी उनके आने की बात को लेकर स्पष्ट पुष्टि नहीं कर रहा है.
जुबिली पार्क में शुरू हुई विद्युत सज्जा
जुबिली पार्क हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुल्हन की तरह सज रहा है. इसके अलावा शहर के तमाम छोटे बड़े पार्क में विद्युत सज्जा की जाएगी. बिष्टुपुर सर्किट हाउस गोलचक्कर से लेकर बिष्टुपुर, वोल्टास और पिगमेंट गोलचक्कर और साकची जुबिली पार्क गोलचक्कर, बागे ए जमशेद, साकची गोलचक्कर से लेकर गोलमुरी आरडी टाटा गोलचक्कर तक विशेष सजावट होगी.
मिलेगा नए पार्क का सौगात
शुरू से यह परंपरा रही है कि टाटा स्टील संस्थापक दिवस पर हर वर्ष शहरवासियों को नागरिक सुविधा के तरह कोई न कोई उपहार देती है. मरीन ड्राइव इस वर्ष भी एक और नेचर पार्क सिदगोड़ा में तैयार हो रहा है.