फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के राजवाड़ा पैलेस के पास बुधवार को एक दुर्घटना में स्कूल ऑटो, बस और स्कूटी की टक्कर हो गई। इस हादसे में गोविंद विद्यालय के 9वीं कक्षा के दो छात्र, सुफियान और अदनान, घायल हो गए।
इसके अलावा, स्कूटी पर सवार अंकित और सुखविंदर कौर भी इस टक्कर में चोटिल हुए हैं। घायलों को तुरंत इलाज के लिए उमा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
ऑटो चालक ने बताया कि सड़क किनारे अचानक बस रुकने के कारण उसे तुरंत ब्रेक लगाना पड़ा, जिससे ऑटो बस से टकरा गया। इस टक्कर में स्कूटी को भी धक्का लगा, जिससे सुखविंदर कौर और अंकित घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, दुर्घटना में ऑटो और बस दोनों की गलती थी। हालांकि, ऑटो चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए पहले सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।