- हजारी मोड़ के पास हुए दर्दनाक हादसे में चालक की मौत, तीन यात्री घायल, एक महिला की हालत गंभीर
फतेह लाइव, रिपोर्टर
11 अप्रैल शुक्रवार को तेनुघाट में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक सवारी ऑटो के टायर के फटने से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. यह हादसा हजारी मोड़ स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास हुआ, जब ऑटो गोमिया से सवारी लेकर कथारा की ओर जा रही थी. ऑटो के सामने वाला पहिया अचानक फट गया, जिसके कारण ऑटो पलट गई. इस दुर्घटना में ऑटो चालक संजय कुमार साव (48 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, ऑटो में सवार चार यात्रियों में तीन को मामूली चोटें आईं, जबकि एक वृद्ध महिला के सिर और कमर में गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया.
इसे भी पढ़ें : Potka : हल्दी पोखर में अधूरे बिजली फीडर कार्य को शीघ्र पूरा करने हेतु विधायक को सौंपा गया ज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही गोमिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया. मृतक चालक संजय कुमार साव कथारा चार नंबर कॉलोनी का निवासी था. उनके परिवार में पत्नी और दो पुत्र हैं. इस हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के सटीक कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बार भवन में अंबेडकर का आदमकद चित्र का अनावरण, संविधान निर्माताओं की प्रतिमा लगाने की उठी मांग
घायल यात्रियों का इलाज जारी, प्रशासन ने जांच शुरू की
स्थानीय लोग इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त कर रहे हैं और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. सड़क दुर्घटनाओं में चालक और वाहन का बीमा होता है, साथ ही तत्काल सहायता राशि मिलने का भी प्रावधान है. इस हादसे के दौरान मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे. प्रशासन ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है.