- गांववासियों की मांग- बारिश के पहले पूर्ण हो बिजली फीडर योजना, ताकि हर घर में पहुंचे रोशनी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका प्रखंड के हल्दी पोखर क्षेत्र में अधूरे बिजली फीडर कार्य को शीघ्र पूर्ण करने की मांग को लेकर गांववासियों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा हल्दी पोखर पूर्वी पंचायत बूथ कमेटी के माध्यम से एक लिखित ज्ञापन विधायक संजीव सरदार को सौंपा. जमशेदपुर तुरामडीह स्थित विधायक कार्यालय में सौंपे गए इस ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि हाता बिजली ग्रिड से हल्दी पोखर को जोड़ने के लिए अलग बिजली फीडर की योजना शुरू की गई थी, ताकि क्षेत्र को शहरी सुविधा के अनुरूप बिजली आपूर्ति मिल सके. लेकिन संवेदक द्वारा कार्य अधूरा छोड़ देने के कारण इस योजना का लाभ सिर्फ 20% आबादी को मिल रहा है, शेष 80% क्षेत्र अंधकार में जी रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हलुदबनी में युवक को पोल से बांधकर की गई पिटाई, केस वापस लेने का बना रहे थे दबाव
शहरी दर्जे के बावजूद बिजली संकट से जूझ रहा है हल्दी पोखर
ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से विधायक से आग्रह किया कि बारिश के पहले अधूरे कार्य को पूर्ण कराया जाए, ताकि पूरे हल्दी पोखर पूर्वी व पश्चिमी पंचायत के बिजली उपभोक्ता योजना का लाभ उठा सकें. मामूली आंधी तूफान में भी संपूर्ण क्षेत्र अंधेरे में डूब जाता है, जिससे आम जीवन प्रभावित हो रहा है. विधायक संजीव सरदार ने ज्ञापन प्राप्त कर जल्द से जल्द बिजली फीडर के कार्य को पूरा कराने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर उप मुखिया ओमप्रकाश गुप्ता, पंचायत अध्यक्ष देव पालित, सचिव शुभम बोस, ग्राम प्रधान काड़ु रहमान व संस्कार राम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.