• विनोद कुमार सिंह पर शनि उर्फ श्रेष्ठ और उसके साथियों ने किया हमला, थाने में शिकायत दर्ज

फतेह लाइव, रिपोर्टर

परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी नामोटोला निवासी विनोद कुमार सिंह पर गुरुवार शाम करीब पांच बजे शनि उर्फ श्रेष्ठ और उसके साथियों ने हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार, जब विनोद अपने घर से बाहर निकले, तभी शनि, मोहित, निकेश सिंह समेत अन्य ने उन्हें घेर लिया और हरवे-हथियार एवं रॉड से मारपीट शुरू कर दी. हमलावर लगातार उस पर पुराने केस को वापस लेने और समझौता करने का दबाव बना रहे थे.

इसे भी पढ़ें Potka : हाता माताजी आश्रम में 15 अप्रैल को बंगला नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन

पोल में रस्सी से बांधकर की गई पिटाई, पुलिस जांच में जुटी

विनोद ने परसुडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि देवजी सिंह और छोटू ने उसे पोल से रस्सी से बांध दिया, इसके बाद सामूहिक रूप से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पूरे घटनाक्रम की तहकीकात की जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version