- पिता ने दो बेटी व एक बेटा का गला दबाकर मौत के घाट उतारा, खुद भी लगाई फांसी, मौत
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले के पीरटांड़ के हरलाडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत महेशलिट्टी गांव में एक हृदयविदारक घटना घटी है. यहां एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. घटना की बाबत बताया गया कि शनिवार की रात करीब एक बजे 2 बेटियों एवं एक बेटे की गला दबाकर हत्या करने के बाद पिता ने खुद भी आत्महत्या कर ली. वह फांसी लगा ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी तथा सैकड़ों लोग मृतक सनाउल अंसारी (36) के घर पहुंच गये.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Accident : टाटा स्टील के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत, ड्यूटी जाने के वक्त हुई दुर्घटना
घटना की सूचना मिलने के बाद खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है तथा इस हृदय विदारक घटना को लेकर विधि संवत तरीके से तहकीकात जारी है. इस घटना के असल कारण के बारे में अभी कोई पुख्ता कारण पता नहीं चल पाई है. पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है.