फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत दाईगुटु कावेरी रोड स्थित उर्मिला देवी के मकान में शनिवार सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में घर में रखा फर्नीचर, कपड़े, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
राहत की बात यह रही कि आग लगने के समय मकान में कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग की लपटें और धुआं उठता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। हालात की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने घर का ताला तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग विकराल रूप ले चुकी थी।
इसी बीच दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हुए

