फतेह लाइव, रिपोर्टर.

घाटशिला ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) कोल्हान प्रमंडल का चतुर्थ सम्मेलन एसएन सिंह हाॅल मऊभंडार में राज्य महासचिव अशोक यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी का झंडा फहराकर एवं शहीद बेदी पर माल्यार्पण कर किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन महासचिव अशोक यादव ने किया.

यह भी पढ़े : Ghatshila : थाना प्रभारी निरंकुश व्यवस्था न चलाएं अन्यथा थाना में घुसकर कर देंगे तालाबंदी : अभय सिंह

अशोक यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार भिखारी तथा कफन से भी टैक्स वसूलने का काम कर रही है. कल-कारखाने बंद कर यहां के लोगों को इजरायल, ईरान, रूस तथा यूक्रेन जहां युद्ध चल रहा है वहां रोजगार के लिए जाने को मजबूर किया है. ऐसी स्थिति में हमें संगठित होकर संघर्ष, एकता एवं मांग पर चर्चा करनी होगी. ऐसा नहीं हुआ तो हम सब खत्म हो जाएंगे.

उन्होंने कहा कि धन रुपया नहीं, अनाज होता है. रुपया तो धन खरीदने का एक साधन है. खेत खलिहान नदी नाले आसमान सब पर वर्तमान केंद्र सरकार ने अंबानी तथा अदानी जैसे पूंजीपतियों को काबिज कर दिया है. इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की. कोल्हान प्रमंडल के महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. उन्होंने विस्तार से वार्षिक प्रतिवेदन को पढ़ा और सर्वसम्मति से महासचिव के प्रतिवेदन को पारित कर दिया गया. चतुर्थ सम्मेलन में अन्य कई कामरेड ने अपने विचार एवं सुझाव दिये.

प्रमुख रूप से बीएन सिंह, हीरालाल अंबुज ठाकुर, भुवनेश्वर तिवारी, शशि कुमार, बीएन सिंहदेव, एन के राय, शमशेर खान, राकेश दुबे, संजय सिंह, अप्पू चौधरी, अरिंदम मुखर्जी, धर्मेंद्र सिंह, प्रकाश शर्मा सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version