सेमीफाइनल में खिलाड़ी देने के लिए नीलेन्दु त्रिपाठी ने वार्डन एमबीआर की टीम से लिए थे पैसे

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

घाटशिला में एचसीएल/आईसीसी द्वारा प्रायोजित बासूकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 मऊभंडार स्पोर्टिंग क्लब मैदान में खेला जा रहा है. यह टूर्नामेंट 30 नवंबर से शुरू हुआ है जिसमें वार्डन एमबीआर की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. यह सेमीफाइनल मैच 27 दिसंबर को खेला जाना था लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण इस मैच को स्थगित कर दिया गया. सेमीफाइनल में बॉरो खिलाड़ी को खेलाने के लिए वार्डन एमबीआर टीम के शम्भु जेना और अनिमेष जायसवाल ने मोहनपुर यूनाइटेड के मालिक नीलेन्दु त्रिपाठी से संपर्क किया. नीलेन्दु त्रिपाठी ने बॉरो खिलाड़ी के लिए एक लाख चालिस हजार रुपये की मांग की. जिसे वार्डन एमबीआर की टीम के शम्भु जेना और अनिमेष जायसवाल ने फोन पे के माध्यम से चार किस्तों में दिया.

वार्डन एमबीआर का सेमीफाइनल मैच अब 4 जनवरी को खेला जाना है. जिसको लेकर टीम के शम्भु जेना और अनिमेष जायसवाल ने नीलेन्दु त्रिपाठी से संपर्क किया और बताया कि चार जनवरी को मैच खेला जाना है. इसके लिए आप खिलाडियों को भेज देने की मांग की. शम्भु जेना और अनिमेष जायसवाल के खिलाड़ियों की मांग करने पर श्री त्रिपाठी ने खिलाड़ियों को भेजने से भी मना कर दिया और पैसा वापस मांगने पर बोला कि पैसा खिलाड़ियों पर खर्चा हो गया है. इसलिए पैसा नहीं दे सकते हैं. इसके बाद शम्भु जेना और अनिमेष जायसवाल ने जब इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों से संपर्क किया तो उन्हें पता चला कि उन्हें किसी भी तरह का कोई रकम नहीं दिया गया है. जिसके कारण वे मैच खेलने नहीं आ सकते हैं.

ज्ञात हो कि यह टूर्नामेंट घाटशिला का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है जो कि पूरे बंगाल में फेमस है. शम्भु जेना और अनिमेष जायसवाल ने कहा कि क्रिकेट सद्भावनाओं का खेल है. उन्होंने कहा कि श्री त्रिपाठी ने जगत सरकार, सागर अली, झोंटी सरकार, हलचल यादव, अनुराग, शेरशार, राजू मुखिया, परम पप्पी, लुबाना, बिजय सरकार, राणा अविनाश, सुरेश भट्ट आदि खिलाड़ियों का स्क्वाड दिया था जो बाद में मुकर गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version