फतेह लाइव रिपोर्टर






































पोटका के टांगराइन पंचायत अंतर्गत स्थानीय विधायक संजीव सरदार की पहल पर टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस लिमिटेड तथा वीर शहीद गंगा नारायण सिंह मेमोरियल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर और कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर में 210 लोगों की स्वास्थ्य जांच किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक संजीव सरदार के हाथों किया गया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मनुष्य का सबसे बड़ा धन है. स्वस्थ शरीर से व्यक्ति अपने जीवन में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है. इस शिविर के माध्यम से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण का उद्देश्य रखा गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची पूर्वी मंडल में सदस्यता अभियान चलाया गया, ये रहे मौजूद
विधायक संजीव सरदार ने 175 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. उन्होंने सभी से अपील किया कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और सरकारी चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाएं. विधायक ने सीएसआर और सामाजिक ट्रस्ट की पहल को सराहते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में जागरूकता और सहयोग की भावना बढ़ती है. इस अवसर पर टीएसयूआईएसएल के डीजीएम कर्नल अर्नेस्ट पॉल, डिप्टी चीफ मैनेजर (पीएचएस) चंदन गुप्ता, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, मुखिया अशीत सरदार, सुचित्रा सरदार, डॉक्टर केजे पारिख, डॉक्टर आशीष पारिख, डॉक्टर शेखर सुमन, डॉ राकेश भामू और पल्ली मंगल उवि के प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंहदेव, साथ में बलराम सरदार, शिवजन सरदार, अरुण सरदार, विकास खाडवाल आदि उपस्थित रहे.