फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बीडीएसएल महिला कॉलेज घाटशिला में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्य पुष्पा गुप्ता , मिथिला हेंब्रम के साथ-साथ शिक्षकों व काफी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस मौके पर 80 से ज्यादा छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गई.
इसके अलावा प्रख्यात दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अपूर्व विक्रम ने छात्राओं की निशुल्क दंत जांच की. इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य पुष्पा गुप्ता ने बताया की विद्यार्थियों के स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें परामर्श भी दिया गया. इस मौके पर मुरली पैरामेडिकल कॉलेज के कर्मचारी भी उपस्थित थे.