- 14 फरवरी से 21 फरवरी तक रहेगा कैंप, अमेरिका से आई डॉक्टरों की टीम करेगी ऑपरेशन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
रोटरी नेत्र चिकित्सालय स्थित रोटरी सभागार में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी 14 फरवरी से 21 फरवरी तक आयोजित निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप के बारे में जानकारी दी गई. इस कैंप का संयोजन विजय सिंह द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जिनिया, अमेरिका से 21 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम गिरिडीह में कैंप लगाएगी, जिसमें कटे होंठ, जलने से सिकुड़े हुए अंग, सटी हुई उंगलियां, विकृत कान, और जन्मजात त्वचा के निशान का ऑपरेशन किया जाएगा. अमेरिकी डॉक्टरों की यह टीम 1987 में पहली बार गिरिडीह आई थी, और तब से हर दूसरे साल यहां आकर अपनी सेवाएं दे रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : तड़ीपार बदमाश सलमान के घर पर फायरिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
इस बार तक 105 लोगों का प्रारंभिक जांच करके ऑपरेशन के लिए चयन कर लिया गया है, और रजिस्ट्रेशन 13 फरवरी तक जारी रहेगा. रोटरी गिरिडीह इस कैंप के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुँचाने के लिए संकल्पित है. प्रेस कांफ्रेंस में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, मयंक राजगढ़िया, और अमित गुप्ता ने भी जानकारी साझा की.