- राजकुमार सिंह के निजी टैंकर से लोगों को गर्मी में राहत
- गर्मी में पानी की किल्लत के बीच राजकुमार सिंह की पहल
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गर्मी के प्रचंड प्रकोप और पानी की बढ़ती किल्लत को ध्यान में रखते हुए पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने एक सराहनीय पहल की शुरुआत की है. उन्होंने अपने निजी टैंकरों के माध्यम से बागबेड़ा और आसपास के क्षेत्रों में निःशुल्क पीने का पानी वितरित करने का अभियान शुरू किया है. इस अभियान का शुभारंभ हरहर गुड्डू स्थित दादी बागान से हुआ, जहाँ राजकुमार सिंह, वर्तमान जिप उपाध्यक्ष पंकज सिंहा, पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में नारियल फोड़कर और अगरबत्ती दिखाकर पानी वितरण कार्य का उद्घाटन किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : पत्रकारों पर हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन, दोषियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग की
निःशुल्क पानी वितरण अभियान गर्मी भर जारी रहेगा, स्थानीय लोगों ने की सराहना
इसके बाद बागबेड़ा के नया बस्ती रोड नंबर 1 में भी पानी वितरण किया गया, जहाँ पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और उप मुखिया मुकेश सिंह ने इसे शुभारंभ किया. इस अभियान के अंतर्गत हरhar गुड्डू, कीताडीह, करनडीह, घाघीडीह जैसे पानी की किल्लत वाले इलाकों में नियमित रूप से पानी पहुंचाया जाएगा. राजकुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान पूरे गर्मी भर लगातार जारी रहेगा, ताकि किसी भी परिवार को गर्मी में पानी के लिए परेशानी न हो. जिप उपाध्यक्ष पंकज सिंहा, प्रखंड उप प्रमुख शिव हाँसदा, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और अन्य जनप्रतिनिधियों ने इस पहल को सामाजिक जिम्मेदारी का बेहतरीन उदाहरण बताया और स्थानीय लोगों ने भी इसे सराहा और अभियान को समर्थन देने का संकल्प लिया.