फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के परसुडीह में पश्चिम हलुदबनी पंचायत अंतर्गत छोटा हनुमान मंदिर से शिबू दा के दुकान तक पी.सी.सी सड़क का निर्माण होगा. जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक की अनुशंसा पर यह सड़क का निर्माण किया जाएगा. बुधवार को उन्होंने नारियल फोड़ कर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक ने कहा कि यह सड़क जर्जर होने से स्थानी लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. स्थानीय लोगों की काफी दिनों से यह मांग थी. अब यह सड़क निर्माण होने से स्थानीय लोगों का सपना पूरा होगा.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मानिक मल्लिक, त्रिदेव चटराज, रीना सरकार, पदमा लता, शिखा माईती, मौसमी, संतोष सिंह, संजय सिंह, शैलेंद्र यादव, सन्नी सिंह, सुमित तिवारी, मिलन मजूमदार, सोनू सिंह, सुमित स्वर्णकार, रूपम नंदी, राकेश दास आदि लोग उपस्थित रहें.