फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला जिला के गम्हरिया अंचल अंतर्गत आदित्यपुर नगर निगम दिंदली बस्ती निवासी विद्युत महतो की जमीन खाता संख्या- 228, प्लॉट संख्या -1112, 1113, 1114, 1137 को भू-माफिया राजेश गुप्ता पिता स्व. रघुनाथ प्रसाद ने जालसाजी कर अपने नाम करा लिया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : चटकदार मसाला – खिसयाई बिल्ली Whats App खेले…
जब यह मामला पीड़ित ने मुख्यमंत्री तक पहुंचाया तो सरकार की ओर से मामले में त्वरित संज्ञान लिया गया. मुख्यमंत्री के आदेश से जांच का निर्देश सरकार के अवर सचिव राम मूर्ति सिंह ने सरायकेला उपायुक्त को दिया है. गौरतलब है कि इस जमीन पर बिल्डर रितेश कुमार शुक्ला जगबंती इंटरप्राइजेज द्वारा बहुमंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा है.
वह भी सीएनटी जमीन पर बिना रजिस्ट्री के. विद्युत महतो द्वारा इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सचिवालय में की गई थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री के आदेश से सरकार के अवर सचिव ने इसकी जांच का आदेश सरायकेला उपायुक्त को दिया है। जांच का आदेश आने के बाद गम्हरिया अंचल कार्यालय के कर्मियों में हड़कंप मच गया है.