फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टेल्को क्षेत्र में कई स्थानों पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की है लेकिन कहा जाता है की पूजा असल में सच्चे मनोभाव से की जाए तो वह सफल होती है. इसी भाव को दर्शाते हुए क्रॉस रोड नंबर 23, टेल्को में विनायक बॉयज क्लब के द्वारा कष्टों के निवारण करने वाले भगवान गणेश की पूजा का आयोजन किया गया हैं जिसका पट खोलने का कार्य मंगलवार को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया,
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज गणेश चतुर्थी केवल भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि विदेशों में भी बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है. यह त्योहार हमें एकजुट रहने, पर्यावरण का सम्मान करने और सामाजिक समरसता बनाए रखने की प्रेरणा देता है.
इस दौरान विशेष रूप से सामाजिक कार्यकर्ता रीना सिंह उपस्थित थी. पूजा के सफल आयोजन में राहुल यादव, रितेश चौधरी, राज कुमार, सुजल राजू, पीयूष कुमार, राजीव यादव, विशाल शर्मा, आकाश यादव आदि भी मौजूद रहे.