फतेह लाइव, रिपोर्टर

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज (GEC), पलामू के ReLeaf स्टार्टअप टीम ने उद्यमोत्सव-2025 में भाग लेकर एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की. यह राष्ट्रीय स्तर का आयोजन शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल द्वारा आयोजित किया गया था. टीम ने अपने अभिनव विचार को निवेशकों के सामने प्रस्तुत किया, ताकि अपने स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए बीज अनुदान (सीड ग्रांट) प्राप्त किया जा सके. ReLeaf स्टार्टअप, जिसका उद्देश्य पुनः उपयोग किए जाने वाले सैनिटरी पैड बनाना है, का नेतृत्व कृति कुमारी कर रही हैं. उनकी टीम में विवेक, संजीव, अमित और शुभम शामिल हैं. यह पहल सस्ती और स्थायी मासिक धर्म स्वच्छता समाधान प्रदान करने पर केंद्रित है, जो स्वास्थ्य और पर्यावरणीय समस्याओं का समाधान करती है.

इसे भी पढ़ें : Dhanbad : रोहड़ाबांध में दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन

टीम का मार्गदर्शन इंस्टिट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. मुरली मनोहर द्वारा किया गया. उन्होंने छात्रों को इस आयोजन के लिए प्रशिक्षित किया और उनके साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया. देशभर से आए 10,000 से अधिक आवेदनों में से ReLeaf को शीर्ष 400 स्टार्टअप्स में चुना गया. यह आयोजन देशभर के 13 केंद्रों पर आयोजित किया गया था. ReLeaf टीम ने अपना विचार छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में प्रस्तुत किया. GEC पलामू के प्राचार्य ने टीम की इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और उद्यमोत्सव-2025 में उनके प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी. यह उपलब्धि GEC पलामू के छात्रों में बढ़ती उद्यमशीलता की भावना और नवाचार को दर्शाती है, जो इस संस्थान को भविष्य के परिवर्तनकारी नेताओं के लिए एक आदर्श मंच के रूप में स्थापित करती है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version