फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में पिछले दिनों हिंदी और गुरमुखी भाषा में प्रसारित होने वाले न्यूज पोर्टल फतेह लाइव प्रबंधन की ओर से गावहो सच्ची बाणी – 2024 कीर्तन एवं सिख इतिहास मुकाबला कराया गया था. इस कार्यक्रम में तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहेब के महासचिव एवं सीजीपीसी के पूर्व प्रधान इंदरजीत सिंह पटना में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर शामिल नहीं हो सके थे. पिछले दिनों वह जमशेदपुर पहुंचे. फतेह लाइव के मुख्य संपादक से उन्होंने बातचीत की और कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली. इस दौरान कार्यक्रम के आयोजनकर्ता उनके आवास गए और वहां मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया गया.
उनके साथ सीजीपीसी के चेयरमैन एवं टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. दोनों सिख नेताओं ने ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए फतेह लाइव प्रबंधन का आभार जताया. उन्होंने कहा कि फतेह लाइव बहुत कम समय में प्रचलित हो गया है. पटना में भी आपकी खबरें पढ़ता हूं. पंजाब की खबरें भी रहती है. मुख्य संपादक की ओर से उन्हें बताया गया कि हमारे पोर्टल न्यूज के पौने दो लाख व्यूर्स हैं. इस पर दोनों सिख नेताओं ने प्रसन्नता जाहिर की. इंदरजीत सिंह ने कहा कि चतरा में ऐसे आयोजन खूब किये जाते हैं. युवा पीढ़ी को ही धर्म से लगाने का लक्ष्य सभी ओहदेदारों में होना चाहिए, जो चतरा में देखने को मिलता है. आप भी ऐसे आयोजन को बढ़ावा दें, हम हर सम्भव मदद करेंगे.
पटना साहेब में श्रद्धालुओं को ठहरने में नहीं होगी कोई दिक्क़त – इंदरजीत
इस मुलाकात के दौरान फतेह लाइव से उन्होंने लंबी बातचीत की. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों बाबा जीवन सिंह की याद में चेतना मार्च पटना साहेब से निकाला जायेगा. उसमें पटना कमेटी श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पटना में बाबा भूरी वाले के अलावा आगरा, दिल्ली और महाराष्ट्र के संतों द्वारा कार सेवा युद्ध स्तर पर जारी है.
श्रद्धालुओं के लिए अत्याधुनिक कमरे बनाये जा रहे हैं. कुछ कमरे अगले माह तैयार हो जायेंगे. कुछ अगले साल के अंत तक. पटना साहेब के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मामला न्यायलय में है. अभी फिलहाल चुनाव होने की कोई सम्भावना नहीं है. न्यायलय का फैसला आने पर पटना प्रशासन प्रक्रिया को आगे बढ़ायेगी. जमशेदपुर की संगत से भी उन्होंने अपील की, कि पटना साहेब के दर्शन करने जरूर आये. अब वहां बहुत कुछ बदल गया है.
इस दौरान फतेह लाइव के मुख्य संपादक सह प्रॉपराइटर चरणजीत सिंह के अलावा भाजपा नेता शशि मिश्रा, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, कार्यकारी प्रधान इंदरजीत सिंह इन्दर, चेयरमैन दमनप्रीत सिंह, गुरबचन सिंह राजू, सिमरन भाटिया समेत अन्य शामिल थे.