फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सिखों के पांचवे गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी दिवस को समर्पित छबील का आयोजन बुधवार को गुरु कृपा रोडवेज के जितेंद्र सिंह रिंकू, कुलदीप कौर के परिवार द्वारा हाईवे स्थित बिग बाजार के नजदीक किया गया. इस दौरान तपती गर्मी में राहगीरों के बीच ठंडा मीठा जल और प्रसादरूपी चने का वितरण किया गया.
छबील की सेवा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक कुणाल सारंगी,सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, आगाज के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, सरजमदा नौजवान सभा के प्रधान जगप्रीत सिंह, संतकुटिया नौजवान सभा के मलविंदर सिंह, सीजीपीसी के सिख विजडम के कोषाध्यक्ष अर्जुन वालिया, सुखविंदर सिंह राजू, कुलविंदर सिंह पन्नू आदी उपस्थित रहे. छबील की सेवा में मुख्य रूप से मोंटी मंडल, रवि तिवारी, शुभम, अमन, गोपाल शर्मा, सौरव आदि का योगदान रहा.