फतेह लाइव, रिपोर्टर.
श्री श्री सर्वोदय दुर्गा पूजा कमेटी डाक बंगला रोड पंडाल का उद्घाटन एक 5 वर्षीय बालक अनुराग चटर्जी ने किया। इस मौके पर उनके माता-पिता भी उपस्थित थे। इस संबंध में कमेटी के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने बताया कि पहली बार इस पूजा का आयोजन किया जा रहा है।
ऐसे में कमेटी का निर्णय रहा कि इस पंडाल का उद्घाटन छोटे बच्चों से कराया जाए। इस मौके पर घाटशिला के एसडीपीओ अजीत कुजूर, थाना प्रभारी मधुसूदन डे, के साथ-साथ गोपाल बैनर्जी, साधु चरण पाल, साधना पाल, विजय सिन्हा, अधिवक्ता राकेश शर्मा के साथ-साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।