फ़तेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला विधानसभा चुनाव 2024 के तहत घाटशिला विधानसभा में 70% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह के समय से ही मतदान केन्द्र पर लंबी कतारे देखी गई, जबकि शहरी मतदान केंद्रों में दोपहर के पहले तक उपस्थिति कम रही. दोपहर 3:00 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों में 70% से ज्यादा मतदान हो चुकी थी, जबकि शहर में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा. शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कम होना भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छा संकेत नहीं है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ने से झारखंड मुक्ति मोर्चा को इसका सीधा लाभ मिलने की संभावना है. चुनाव में एकाध मतदान केंद्रों को छोड़कर सभी में शांतिपूर्ण रहा. घाटशिला ब्लॉक कार्यालय परिसर स्थित एक मतदान केंद्र में किसी मतदाता का नाम डिलीट हो जाने के कारण भाजपा नेता बृजेश सिंह ने जमकर बवाल किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सरदार शैलेंद्र सिंह, मुकेश मित्तल व रामचंद्र सहीस ने किया मतदान
बाद में मामले को शांत किया गया. इस दौरान दामपाड़ा में विधायक सह महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी रामदास सोरेन नजर आए. इसके अलावा पंचानन सोरेन, रामदेव हेंब्रम व रामदास मुर्मू ने भी विभिन्न मतदान केदो में मतदान किया. घाटशिला के ग्रामीण क्षेत्र बड़ाजुड़ी, काड़ाडूबा, केंदपोसी, घुटिडुबा में जमकर मतदान हुआ. कुल मिलाजुला कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. कई मतदान केंद्रों पर चिकित्सा व्यवस्था पेयजल और व्हीलचेयर की भी व्यवस्था नजर आई. अधिकांश मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ भी तैनात थे.