फ़तेह लाइव रिपोर्टर
होली हार्ट स्कूल घाटशिला में रविवार को 31वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता और अभिभावक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कई प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें मार्च पास्ट, स्वागत गठन, हिंदी एवं अंग्रेजी प्रार्थना, भाषण, बांग्ला, पंजाबी एवं संथाली नृत्य के साथ-साथ ड्रिल फॉर्मेशन की भव्य प्रस्तुति दी गई. इस कार्यक्रम में कई प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें कक्षा नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी से लेकर कक्षा 3 तक के विद्यार्थियों द्वारा पिकअप द बॉल, पैक डी, बेग, बैलून गेम जैसी खेल स्पर्धाएं आयोजित की गई.
इसे भी पढ़ें : Potka : माताजी आश्रम हाता में जगत जननी मां शारदा देवी की 172वी जयंती धूमधाम से मनाई गई
इसके अलावा विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए इन आउट और नंबर गेम भी आयोजित किया गया. साथ ही पूर्व छात्र-छात्राओं के लिए मैक्स एंड मैच और शिक्षिकाओं के लिए ट्विन गेम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 3 और 4 के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया. पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थियों में हर्षिता महतो, लक्ष्मण हसदा, तनुश्री सिंह, संगीता मंडी, सरगुन सिंह, रणवीर सिंह शामिल हैं. इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति के लिए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की प्रधानाध्यपीका डॉक्टर कविता चौधरी के साथ-साथ शिक्षिका जयश्री विश्वास, रंजन भट्टाचार्य, रश्मि कौर, सिमरन कौर, सिमरन चक्रवर्ती, बहुला टुडू, वरनाली बिसाई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.