• मुख्य अतिथि अशोक अग्रवाल ने किया सम्मानित
  • जीसीजेडी हाई स्कूल मुसाबनी में 25वां वार्षिक खेलकूद

फतेह लाइव रिपोर्टर

गिरीश चन्द्र झुरो देवी उच्च विद्यालय मुसाबनी का 25वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पांचवें दिन रीक्रिएशन क्लब मैदान में कई खेल का आयोजन हुआ. फुटबॉल और क्रिकेट का फाइनल मैच वर्ग नवम एवं दशम के बीच खेला गया. मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी अशोक अग्रवाल व विद्यालय के संस्थापक कुंदन कुमार सिंह द्वारा दोनों टीम के खिलाड़ियों संग परिचय प्राप्त कर किया गया. फुटबॉल का फाइनल मैच वर्ग नवम व दशम टीम के बीच खेला गया, जिसमें वर्ग नवम की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए वर्ग दशम की टीम को पराजित कर दिया. क्रिकेट का फाइनल मैच का विजेता वर्ग नवम की टीम रही.

इसे भी पढ़ें : Ghatshila : साहू 11 को हराकर माइकल 11 बना विजेता

क्रिकेट का फाइनल मैच भी वर्ग नवम एवं दशम के बीच खेला गया. जिसमें वर्ग नवम की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच जीत लिया. दोनों ही विजेता टीम को मुख्य अतिथि व संस्थापक द्वारा नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. 26 जनवरी को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित कर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को विद्यालय प्रांगण में पुरस्कृत किया जाएगा. इसके अलावा विद्यालय प्रांगण में म्यूजिकल चेयर रेस का भी आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि अशोक अग्रवाल द्वारा गोल्फ खेल का भी प्रदर्शन किया गया. जिसे बच्चों ने खूब सराहा. इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक कुंदन कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक मुरारी प्रसाद सिंह, शिवपूजन सिंह चौहान, सोमेश्वर झा, विनोद कुमार लाल, कृष्ण कुमार, निमाई मार्डी, मोहम्मद जहीरउद्दीन अंसारी, बिष्णु पातर, बासुदेव गिरी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version