- जिला कृषि पदाधिकारी ने किया निरीक्षण, कृषक पाठशाला के संचालन में गुणवत्ता पर विशेष जोर
- समेकित बिरसा ग्राम योजना के तहत किसानों को मिल रहा है व्यावसायिक प्रशिक्षण
फतेह लाइव, रिपोर्टर
धालभूमगढ़ प्रखंड में बिरसा फसल विस्तारण योजना के तहत 70 किसानों के बीच मकई बीज का वितरण किया गया. बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन जुनबनी और कादोडीह टोला में हुआ, जहां किसान मित्र धनियल टुडू के सहयोग से बीज वितरित किए गए. कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरूआ ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है और समय पर बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है. उन्होंने किसानों को बताया कि वे अनुदानित दर पर लैम्पस से बीज प्राप्त कर सकते हैं, जो उन्हें आधे मूल्य पर उपलब्ध है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की विद्युत विभाग संग अहम बैठक, स्मार्ट मीटर सहित कई मुद्दों पर बनी सहमति
राज्य सरकार कर रही है किसानों की मदद, समय पर बीज वितरण पर जोर
विवेक बिरूआ ने बताया कि उपायुक्त द्वारा बीज वितरण की मॉनिटरिंग प्रतिदिन की जा रही है. जिला एवं प्रखंड स्तर पर अनुश्रवण कोषांग भी सक्रिय रूप से कार्यरत है. भ्रमण के दौरान उन्होंने नूतनगढ़ स्थित राजकीय कृषि फार्म परिसर में संचालित बिरसा कृषक पाठशाला का भी निरीक्षण किया. यह पाठशाला आदर्श बाल विकास एवं शैक्षिक संस्था, रांची द्वारा संचालित की जा रही है. जिला कृषि पदाधिकारी ने संस्था के संचालकों को कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. साथ ही, धालभूम नारीशक्ति अजीविका प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के पदाधिकारियों को कृषि कार्यों में अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने का सुझाव भी दिया.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : बीआईटी सिंदरी में बी.टेक नामांकन का चौथा दिन सफलतापूर्वक संपन्न, 131 छात्रों ने लिया प्रवेश
कृषक पाठशाला का निरीक्षण, संस्था को कार्य गुणवत्ता सुधारने का निर्देश
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना के तहत संचालित कृषक पाठशालाएं किसानों को आधुनिक और व्यावसायिक खेती की दिशा में प्रेरित कर रही हैं. इस योजना के अंतर्गत तालाब निर्माण, पशुपालन, गव्य पालन, मत्स्य पालन जैसी गतिविधियों पर भी जोर दिया जा रहा है. लाइव डेमो के ज़रिए किसानों को खेती-बाड़ी से आयवर्धन के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. भ्रमण के दौरान आत्मा के उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी पियुष कुमार मंडल, तकनीकी प्रबंधक बोदाधित्य हाँसदा, सहायक तकनीकी प्रबंधक बासुदेव महतो और कई किसान उपस्थित थे.