1326 जनता ने 9वें राउंड तक दिया नोटा को वोट

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला सीट के लिए पिछले दिनों हुए उप चुनाव के लिए जिला निर्वाचन आयोग मतगणना कर रहा है. दोपहर एक बजे तक 9वें राउंड की मतगणना समाप्त हो चुकी है.
घाटशिला विधानसभा सीट के उप चुनाव में स्वर्गीय रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद सोरेन ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन पर भारी पड़े हैं. सोमेश ने बाबूलाल पर निर्णायक बढ़त बना ली है. झामुमो ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन को लगातार दूसरी बार पानी पिलाने का काम किया है.

पिछले चुनाव में बाबूलाल झामुमो से हारे थे. अब तक 9वें राउंड में उन्हें 30458 वोट मिले हैं, जबकि पूर्व मंत्री स्व. रामदास सोरेन के पुत्र को 46150 वोट मिले हैं. यह लगभग 15 हजार की निर्णायक बढ़त है. नोटा पर 1326 मतदाताओं ने मत किया है. विधायक बनने के लिए यहां 13 लोग मैदान में हैं. नीचे देखें किसे कितने मत मिले. खैर अभी 11 राउंड का रिजल्ट आना बाकी है. उसके बाद ही तय होगा कि जीत किसकी होगी.

मतगणना- राउंड 08

1. बाबूलाल सोरेन, भाजपा- 27883
2. सोमेश चंद्र सोरेन, झामुमो- 39163
3. पंचानन सोरेन, भारत आदिवासी पार्टी (BAP) -360
4. पार्वती हांसदा, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक) -153
5. रामदास मुर्मू, जेएलकेएम-6903
6. नारायण सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी-97
7. परमेश्वर टुडू, निर्दलीय-75
8. बसंत कुमार तोपनो, निर्दलीय-57
9. मनसा राम हांसदा, निर्दलीय प्रत्याशी-497
10. मनोज कुमार सिंह, निर्दलीय- 180
11. रामकृष्ण कांति माहली, निर्दलीय- 116
12. विकास हेम्ब्रम, निर्दलीय-386
13. डॉ. श्रीलाल किस्कू, निर्दलीय- 624
14. NOTA- 1178

मतगणना- राउंड 09

1. बाबूलाल सोरेन, भाजपा- 30458
2. सोमेश चंद्र सोरेन, झामुमो- 46150
3. पंचानन सोरेन, भारत आदिवासी पार्टी (BAP) -446
4. पार्वती हांसदा, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक) -174
5. रामदास मुर्मू, जेएलकेएम-7172
6. नारायण सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी-104
7. परमेश्वर टुडू, निर्दलीय-82
8. बसंत कुमार तोपनो, निर्दलीय-65
9. मनसा राम हांसदा, निर्दलीय प्रत्याशी-588
10. मनोज कुमार सिंह, निर्दलीय- 190
11. रामकृष्ण कांति माहली, निर्दलीय- 130
12. विकास हेम्ब्रम, निर्दलीय-435
13. डॉ. श्रीलाल किस्कू, निर्दलीय- 705
14. NOTA- 1326

मतगणना- राउंड 10

1. बाबूलाल सोरेन, भाजपा- 32289
2. सोमेश चंद्र सोरेन, झामुमो- 53096
3. पंचानन सोरेन, भारत आदिवासी पार्टी (BAP) – 514
4. पार्वती हांसदा, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक) -195
5. रामदास मुर्मू, जेएलकेएम- 7811
6. नारायण सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी- 114
7. परमेश्वर टुडू, निर्दलीय- 85
8. बसंत कुमार तोपनो, निर्दलीय- 73
9. मनसा राम हांसदा, निर्दलीय प्रत्याशी- 666
10. मनोज कुमार सिंह, निर्दलीय- 207
11. रामकृष्ण कांति माहली, निर्दलीय- 147
12. विकास हेम्ब्रम, निर्दलीय- 490
13. डॉ. श्रीलाल किस्कू, निर्दलीय- 787
14. NOTA- 1422

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version