फतेह लाइव, रिपोर्टर
आज पर्यावरण मित्र के स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं ने घाटशिला में वन विभाग और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा पर्यावरण और वन संरक्षण के लिए आयोजित “रन फ़ोर वन” मैराथन दौड़ में स्वच्छता अभियान चलाया. इस आयोजन में कोरू फाउंडेशन और घाटशिला महाविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस और पर्यावरण मित्र के सदस्यों ने भाग लिया. मैराथन में हिस्सा लेते हुए सभी ने रास्ते के किनारे पड़े प्लास्टिक बॉटल्स, रैपर्स और नाश्ता पॉकेट्स को इकट्ठा कर डिस्पोजल के सुपुर्द किया. पर्यावरण मित्र और कोरू फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए डीएफओ सबा अहमद अंसारी ने आभार व्यक्त किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर में वर्चुअल विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, लीगल लिट्रेसी क्लब का उद्घाटन
मैराथन के बाद, पर्यावरण मित्र ने घाटशिला कॉलेज परिसर में 5 जामुन के पौधे लगाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की. इसके अलावा, पहले से लगे पौधों को भी सुरक्षित और संरक्षित किया गया. इस अभियान में डॉ. संदीप चंद्रा, प्रताप अधिकारी, इंदल पासवान, नन्द किशोर राम, शिव पावा, राजेश कुमार, मिहिर भकत, राजकमल समेत एनएसएस वॉलिंटियर्स, एनसीसी कैडेट्स और पर्यावरण मित्र के सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए. इस पहल के माध्यम से पर्यावरण के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने और संरक्षण की दिशा में कदम उठाए गए हैं.