फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड राज्य में घाटशिला उप चुनाव में गौरी कुंज समिति, विभूति भूषण बन्दोपधयाय परिसर में बंगाली महिलाओं के द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव ए आर कैलाश को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया.
ए आर कैलाश ने पूर्व जिला अध्यक्ष नटू झा के नेतृत्व में घाटशिला विधानसभा चुनाव के विभिन्न क्षेत्र मऊभंडार, मुसाबनी फूल डुंगरी में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया.
चुनाव प्रचार में कांग्रेस के सुनील प्रसाद, ज्योति मिश्रा राजेश सिंह और अनेक कांग्रेसी थे. महागठबंधन के प्रत्याशी सोमेश सोरेन के पक्ष में जनता जनार्दन से वोट देने की अपील की.


