फतेह लाइव रिपोर्टर
घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके चौधरी का कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने सम्मिलित रूप से भव्य अभिनंदन किया. प्राचार्य डॉ चौधरी को विगत दिनों विराटनगर, नेपाल में मान इंटरनेशनल अवार्ड 2024 से नेपाल के पर्यटन मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया. नेपाल से लौटने के बाद शनिवार को कॉलेज आगमन पर प्राचार्य का अभिनंदन किया गया. अभिनंदन कार्यक्रम का संचालन करते हुए टाकू के महासचिव प्रोफेसर इंदल पासवान ने कहा कि प्राचार्य को अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिलने से कॉलेज परिवार गौरवान्वित है. शिक्षक संघ के सचिव डॉ एसपी सिंह व डॉ डीसी राम ने अंग वस्त्र ससम्मान दिया व फुलमाला पहनाया. तत्पश्चात मिठाई खिलाकर प्राचार्य डॉ आरके चौधरी का मुंह मीठा कराया. उसके बाद सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने प्राचार्य के इस उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई दी.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : बीआईटी सिंदरी में AMCAT तैयारी श्रृंखला पर सेमिनार आयोजित
इस मौके पर डॉ संदीप चंद्रा, प्रोफेसर अर्चना सुरीन, डॉक्टर संजेश तिवारी, प्रोफेसर मोहम्मद सज्जाद, डॉक्टर कुमार विशाल, प्रोफेसर विकास मुंडा, प्रोफेसर राम विनय श्याम, डॉ कन्हाई बारीक, प्रोफेसर शंकर महली, बसंती मार्डी, हीरालाल शीट, शिव शंकर मुर्मू, सोनाली हेंब्रम, सेविका चक्रवर्ती, अशोक राय, विजय मजूमदार, अनिल सिन्हा, एसके झा, देव कुमार दास, वाशिह अहमद, पिंटू मंडल, दीपक विश्वास, प्रियंका दत्ता, सचिन महतो, राजेश हेंब्रम, संजय मर्डी, अजय मर्डी, अर्जुन भुइया, दीपक टोप्पो, रमेश मुर्मू आदि लोग उपस्थित थे.