आरोपी प्रभारी प्रधानाध्यापक रामकिशोर मुर्मू को किया गया पद मुक्त और चयन मुक्त
मामला – जिला परिषद के पति द्वारा छात्रा के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा जाना
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारत सेवाश्रम संघ द्वारा संचलित प्रणवानंद विद्या मंदिर हिंदी मीडियम स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक राम किशोर मुर्मू को प्रधानध्यापक पद से पदमुक्त और शिक्षक पद से चयन मुक्त कर दिया गया है. इस आशय का निर्णय सोमवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में सर्वसम्मति से ले लिया गया. इस बैठक में विद्यालय प्रबंध समिति के प्रभाकरानंद जी महाराज, शिक्षाविद सिद्धार्थ आनंद जी महाराज, शिक्षक प्रतिनिधि जीतराय टुडू, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत उपस्थित थे.

बुधवार को छात्रा के साथ गलत अवस्था में पकड़ाने पर प्रधानाध्यापक की ग्रामीणों ने की थी धुनाई
बता दें कि बुधवार की शाम विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम किशोर मुर्मू एक लड़की के साथ शाम के समय विद्यालय परिसर में गलत अवस्था में रंगे हाथ धराए थे. उस समय ग्रामीणों ने उनकी जमकर धुनाई की थी. बाद में जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश से उन्हें प्रधान अध्यापक पद के पद मुक्त कर दिया गया. इस संबंध में ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला से कार्रवाई के लिए शिकायत भी की थी.
आरोपी पूर्व प्रधानाध्यापक को डाक से दी जाएगी जानकारी
शिकायत मिलने पर भारत सेवाश्रम संघ द्वारा पहल की गई और प्रबंध समिति के बैठक बुलाई गई. इस बैठक में राम किशोर मुर्मू को प्रधानाध्यापक पद से पदमुक्त और शिक्षक पद से चयन मुक्त कर दिया गया. उन्हें इस बात की सूचना स्कूल प्रबंधन समिति ने डाक के माध्यम से भेजने का निर्णय लिया. इसके साथ ही साईबू चरण महतो को वरीयता के आधार पर प्रधानाध्यापक बनाया गया.
शिक्षक गोस्तु बिहारी पर होगा निर्णय
प्रबंध समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी कल से विद्यालय सामान्य दिनों की तरह चलेगा. साथ ही एक सप्ताह के भीतर प्रबंध समिति की फिर से बैठक होगी, जिसमें विद्यालय के शिक्षक गोस्तु बिहारी गोराई मामले पर चर्चा भी होगी. इसके अलावा विद्यालय में कक्षा 11वीं व 12वीं की पढ़ाई शुरू करने पर भी चर्चा होगी. विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने इस पर हर संभव सहयोग का भी आश्वासन दिया.
कर्मियों को समय पर आने का निर्देश
प्रबंध समिति की बैठक में सभी शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों को नियमित रूप से और निर्धारित समय पर आने का आदेश भी दिया गया. इस मौके पर शिक्षक रंजन भकत, बेबी टुडू, ममता गोरी, गुरुचरण मार्डी, लिपिक घासीराम भकत उपस्थित थे.