भीड़ दिखाने के लिए बंगाल-उड़ीसा सहित बहराघोड़ा, पोटका, जुगसलाई,पटमदा, चाईबासा, सरायकेला खरसावाँ, इचागड़ के बॉर्डर इलाके से मंगाई जा रहे है भीड़: आदित्य साहू

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि जेएमएम की स्थिति पूरी तरह से हताश और निराश हो चुकी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की सभाओं में भीड़ नगण्य रह रही है. साहू ने आरोप लगाया कि सभा स्थल भरने के लिए उड़ीसा और बंगाल से लोगों को मंगाया जा रहा है. घाटशिला की जनता की भागीदारी नाम मात्र की है, इसलिए पोटका, जुगसलाई और बहरागोड़ा जैसे आसपास की विधानसभा क्षेत्रों से भीड़ जुटाई जा रही है फिर भी कुर्सियाँ खाली रह जा रही हैं. वे घाटशिला उपचुनाव में गुड़ाबांदा मंडल अंतर्गत पंचायत सम्मेलन में बोल रहे थे. 

आदित्य साहू ने कहा कि जेएमएम नेताओं को हार साफ दिखाई दे रही है, इसलिए अब सत्ता का दुरुपयोग करते हुए मुख्यमंत्री, मंत्री, सत्ताधारी दल के विधायक-सांसद और थैलेशाहों को एक-एक-एक बूथों का “टेंडर” दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि घाटशिला की जनता समझदार और जागरूक है, और वह अपने विवेक व बुद्धि से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाएगी. साथ में रामकुमार पाहन, नीलकंठ सिंह मुंडा उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version