- अपार आईडी छात्रों की पहचान होगी – प्राचार्य डॉ चौधरी
फतेह लाइव रिपोर्टर
घाटशिला कॉलेज में मेगा अपार शिविर लगाया गया. इसमें इंटरमीडिएट 11वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अपार आईडी की उपयोगिता के विषय में बताया गया. शिविर की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने की. शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच डॉ हसन इमाम मल्लिक एवं बीआरसी के अधिकारी सम्मिलित हुए. शिविर का संयोजन एवं संचालन इंटरमीडिएट इंचार्ज डॉ एसके सिंह ने किया. मेघा अपार शिविर में अपार आईडी के महत्व को बताते हुए प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि अपार आईडी भारत के हर छात्र की पहचान होगी. इसमें उसके शैक्षणिक सभी प्रमाण पत्रों का दस्तावेज रहेगा. अपार आईडी अर्थात ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री को केंद्र सरकार के वन नेशन-वन स्टूडेंट आईडी योजना के तहत बनाया जा रहा है. इस योजना के तहत प्रत्येक छात्रों को 12 अंकों का एक यूनिक आईडी नंबर जारी किया जा रहा है. जिसे अपार आईडी का नाम दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Chakulia : कनाई के नाबाद 106 रनों की बदौलत स्पोर्टिंग क्लब चाकुलिया तीसरे दौर में
अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ चौधरी ने यह भी बताया कि अपार आईडी ऑनलाइन बनाया जाता है. सुविधा के लिए विद्यार्थी कॉलेज में आवेदन प्रपत्र जमा करेंगे. कॉलेज स्तर से छात्रों को अपार आईडी बना दिया जाएगा. इसके लिए विद्यार्थी आवेदन प्रपत्र के साथ अपना तथा अपने पिता के आधार कार्ड की छाया प्रति जमा करेंगे. अपार आईडी के महत्व को बताते हुए प्राचार्य ने यह भी कहा कि अपार आईडी बनने के बाद फर्जी एजुकेशन डॉक्यूमेंट बंद हो सकेगा. एडमिशन के समय छात्रों का वेरिफिकेशन आसान हो सकेगा. यह विद्यार्थियों का डीजी लॉकर होगा, जिसमें सभी डाक्यूमेंट्स एक जगह रहेगा. इसमें विद्यार्थी का नाम, जन्म तिथि, पता, पेरेंट्स का विवरण, फोटो एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज रहेगा. इसे एबीसी- एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट से लिंक किया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें : Chakulia : ग्राम प्रधान संघ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हो सकते हैं झारखंड के राज्यपाल
उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा में आए बदलाव के तहत अपार आईडी बनाया जा रहा है. इस मौके पर घाटशिला प्रखंड बीआरसी के अधिकारियों में संजय गोप, तपन कुमार महतो एवं मुरली मोहन मुंडा ने भी अपार आईडी बनवाने की प्रक्रिया को बताया. अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच डा हसन इमाम मल्लिक ने अपार आईडी की वर्तमान आवश्यकता को बताते हुए विद्यार्थियों को खेल अनुशासन के विषय में भी बताया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के नामांकन प्रभारी डॉ एसपी सिंह ने किया. शिविर में काफी संख्या में शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित हुए.